SwadeshSwadesh

कूल चश्में से बदलें अपना लुक…

Update: 2017-02-16 00:00 GMT

फैशन के इस टाइम में हर कोई सबसे अलग और सुंदर दिखना चाहता है जिसके लिए वो हर तरह से कोशिशें करता है। ऐसे में छोटी-छोटी चीजें ऐसी होती हैं जो फेस के लुक को तुरंत बदल देती है जैसे के आजकल बाजार में मिलने वाले कूल चश्में। अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं और आपके पास खुद के लिए टाइम नहीं है तो आप सिर्फ एक चश्में से एलीगेंट दिख सकती हैं। चश्मा खरीदते समय इन बातों का खयाल जरूर रखें-


– स्टाइलिश लुक देने वाले चश्मे हों या कोई अन्य, जब भी आप इसे खरीदने जायें तो उसके फ्रेम पर एक नजर जरूर डालें। अधिक से अधिक फ्रेमों को निकलवाकर उसे अच्छी तरह से परख लें क्योंकि ज्यादा हार्ड फ्रेम आपकी आॅखों व नाक पर गहरा निशान छोड़ सकते हैं।

– अगर आपका फेस गोल है तो आप भूल कर भी गोल फ्रेम का चश्मा न लें, क्योंकि इससे फेस और अधिक भरा हुआ दिखने लगेगा। इसके अलावा आपके चेहरे पर चौकोर शेप का चश्मा भी अच्छा नहीं लगेगा। इसके लिये आप अखरोट के शेप वाला चश्मा लें जो आपके फेस को अच्छा लुक और आकर्षण देगा।

– अगर आपका फेस का शेप चौकोर है तो अाप गोल चश्मा खरीदें जिससे आपका फेस काफी अलग और अटेंशन ग्रैब करने वाला बनेगा।

– अगर आप अपने बालों को बांधकर कर पीछे की तरफ जूड़ा या चोटी करती है तो उन महिलाओं पर चश्मा बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। ढीले बंधे हुए बाल चश्मे के साथ अधिक आकर्षक लगते हैं।

Similar News