SwadeshSwadesh

नये मतदाता को मिली फोटोयुक्त पर्ची

Update: 2017-02-15 00:00 GMT

53 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 14.61 लाख मतदाता-
रामकिशोर भार्गव-
झांसी। जनपद की चारों विधानसभा सीटों पर चुनावी बुखार सिर चढकर बोल रहा है चुनाव आयोग के साथ प्रसासन भी कदमताल करता नजर आ रहा है। प्रत्यासियों की भी धडकनें बढने लगी है। लेकिन अभी वोटर शान्त रहकर महौल समझ रहा है। समीकरण की विसात राजनैतिक कदमों की आहट से सरावोर होकर मतदाताओं को रिझाने के प्रयास में पुल्लकित हो रहीं है। कोई आचार संहिता की दुहाई दे रहा है तो कोई अनुपालन करने में नूराकुश्ती कर छाती चौडी कर रहा है। लेकिन जनपद के 1461733 मतदाता खामोश रहकर तमाशा देखने में ही भलाई समझ रहा है क्योंकि 23 को फैसला तो उसे ही करना है।

बैसे आपको बता दें कि चुनाव आयोग हर कदम फूंक फूंक कर इसलिये रखरहा है क्योकि हर विभाग से सुना यही जा रहा है कि ऊपर से डंण्डा है। इस डंण्डे का अर्थ अपने तरीके से लगाकर महौल भी खुशनुमा हो जाता है फिलहाल अभी तक वह डंण्डा किसमें पडा यह स्पस्ट नहीं है। लेकिन अपने से ऊपर का खौफ निष्पक्ष चुनाव कराने में कारगर सावित होता नजर आ रहा है कमी पुलिस में जरूर देखी जा रही है, इसके लिये आंखे आम जनता की चाहिये।

Similar News