SwadeshSwadesh

बालों को खूबसूरत बनाता है अदरक

Update: 2017-02-15 00:00 GMT

अदरक जिस तरह खाने को स्वादिष्ट बनाता है और चाय को कड़क सा स्वाद देता है ठीक उसी तरह आपके बालों को खूबसूरत बनाता है। अदरक में मौजूद मैग्नेशियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम और पोटेशियम जैसे तत्व होते है जो आपके बालों को खूबसूरत बनाते हैं। साथ ही बालों का झड़ना कम करते हैं।


कैसे करें इस्तेमाल…

 चम्मच कद्दूकस अदरक लीजिए और उसमें जजोबा या ऑलिव ऑयल मिलाइए। फिर इस मिश्रण को बालों के जड़ों में लगाइए और आधे घंटे के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। बाद में शेम्पू करें आप पहले ही इस्तेमाल से फर्क महसूस करने लगेंगी।

2. अदरक से रूसी की समस्या भी जड़ से खत्म हो जाती है। 2 चम्मच कदूकस किए गए अदरक में थोड़ा सै ऑलिव ऑयल और दो नींबू मिलाकर 20 से 25 मिनट तक छोड़ने के बाद शेम्पू करने से बालों की रूसी की समस्या खत्म हो जाती है।

3. अदरक में मौजूद फैटी एसिड बालों को रेशमी बनाने में सहायक रहता है। 2 चम्मच कद्दूकस अदरक में नींबू की बूंदे मिलाइए और बालों की मसाज करिए। मसाज के 15 मिनट बाद बालों को धो लीजिए। बालों का रूखापन बिल्कुल खत्म हो जाएगा।

 

Similar News