SwadeshSwadesh

पिता थे पायलट और बेटा लगा रहा साइकिल में धक्का : नरोत्तम मिश्रा

Update: 2017-02-15 00:00 GMT

पिता थे पायलट और बेटा लगा रहा साइकिल में धक्का : नरोत्तम मिश्रा
झांसी। लक्ष्मी गार्डन में भारतीय जनता पार्टी ने महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी की अध्यक्षता में बूथ सम्मेलन किया। जिसमें मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मंत्री एवं कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा उपस्थित रहे। अपने अध्यक्षीय भाषण में महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने कहा कि महानगर का एक-एक कार्यकर्ता पुरजोर ताकत से दिन और रात मेहनत कर रहा है। ऐसे कार्यकर्ताओं का मैं सम्मान करता हूँ तथा बूथ सम्मेलन में आये हुए हमारे प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ताओं को देखकर ऐसा लगता है कि अब निश्चित ही उत्तर प्रदेश में तथा झाँसी से भारतीय जनता पार्टी अपना पर्चम लहरायेगी। भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है। ऐसी भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये भाजपा की सरकार बनायें और हम आपके आशीर्वाद और मेहनत से प्रदेश में अपनी सरकार बनायेंगे।
एक गाने की तर्ज पर आज भाजपा से मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्र ने झांसी सदर प्रत्याशी रवि शर्मा के समर्थन में हुई चुनावी सभा में सपा, कांग्रेस और बसपा पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा जहां पप्पू को अखिलेश पसंद है और शिवपाल को क्लेश पसंद है। आजम खान को भैंस और बहन जी को कैश पसंद है। जबकि मोदी को देश पसंद है। झांसी के एक विवाह घर में भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा के समर्थन में एक चुनावी सभा हुई। जिसमें मुख्य अतिथि मध्य व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा रहे। उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा समय समय की बात है। समय परिवर्तनशील होता है। जो कांग्रेस पूरे देश में राज करती है आज उसे बिहार में लालू और उत्तर प्रदेश में अखिलेश तय करते हैं। समय-समय की बात है सिकुड़ती जा रही है। उन्होंने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके पिता पायलट हुआ करते थे और हवाई जहाज उड़ाया करते थे।  वहीं बसपा पर निशाना सााधते हुए हिंदुत्व दिखाया, उन्होंने कहा कि इमेज बनााने के लिये जिस अतीक अहमद को सपा ने निकाला तो बसपा ने मुख्तार अंसारी को शामिल कर लिया, जिन्हें शामिल किया है उनके नाम भी नहीं आते हैं। हम तो बस राम लाल और श्याम लाल में ही उलझे रहते हैं। नोटबंदी का सबसे बड़ा असर उत्तर प्रदेश में हुआ है। बसपा सुप्रीमो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बुआ तो पढ़ी नहीं है वह कती है कि 5वीं बार मुख्यमंत्री बना दो। अखिलेश ने मध्य प्रदेश की नकल कर उत्तर प्रदेश में योजनायें चलायी है। संचालन मुकेश मिश्रा व आभार दिनेश प्रताप सिंह (बण्टी राजा) ने किया। इस अवसर पर मेयर किरन वर्मा, सुधीर सिंह , प्रदीप सरावगी, संतोष गुप्ता, नरेन्द्र गुप्ता, चन्द्रभान राय, रवि शर्मा, संजीव श्रंगीऋषि, जगदीश साहू, प्रेम साहू, जमुना कुशवाहा, डॉ0 जगदीश चौहान, ललित जैन, दिगंत चतुर्वेदी, प्रवीण शिवहरे, प्रदीप सोनी, चन्द्रभान सिंह, ओमप्रकाश चक, रमेश गुप्ता, राजेश पाल, प्रदीप आदि शामिल रहे।

Similar News