SwadeshSwadesh

साइकिल छोड़ कई दिग्गज हुए हाथी पर सवार

Update: 2017-02-13 00:00 GMT

झांसी। विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में होने वाले मतदान का समय नजदीक है। और सभी प्रत्याशी अपने-अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित समर्थकों के अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। लेकिन अभी भी दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसीक्रम में मऊरानीपुर विधानसभा में सपा को एक बड़ा झटका लगा है। रानीपुर नगर पालिका चेयर मैन व ग्राम प्रधान समेत सैकड़ों लोगों ने साइकिल छोड़कर हाथी पर सवार हो गये। मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र रानीपुर कस्बे में बसपा प्रत्याशी प्रागीलाल अहिरवार के समर्थन में सोमवार को एक सभा का आयोजन हुआ। बसपा के बुन्देलखण्ड व कानपुर अध्यक्ष मुमताज अली एंव बुन्देलखण्ड प्रभारी लालाराम अहिरवार ने सभा में घोषणा करते हुये बताया कि सपा से रानीपुर चेयरमेन रामसखी आर्य अपने पति शालिगराम आर्य व 16 पार्षदों ने सपा छोड़ बसपा में शामिल होकर सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा कटेरा के सपा से ग्राम प्रधान ठाकुरदास यादव व बीडीसी सदस्य भज्जू यादव, कैलाश यादव, सहित कई दर्जन सपा के कार्यकर्ता बसपा में शामिल हुए हैं। सपा छोड़कर बसपा में आये सभी लोगों ने मऊरानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रागीलाल अहिरवार को भारी मतों से जीत दिलाकर मायावती को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। इतनी बड़ी सख्ंया में दिग्गजों का सपा पार्टी छोड़कर बसपा में शामिल होने से सपा को बड़ा झटका लगा।

Similar News