SwadeshSwadesh

मुद्रा बिटक्वाइन में 15 प्रतिशत गिरावट की दर्ज

Update: 2017-12-09 00:00 GMT


शिकागो। वर्चुअल मुद्रा बिटक्वाइन शुक्रवार को 15 प्रतिशत गिरावट के साथ एशियाई बाजार में दोपहर के बाद 14500 डॉलर पर पहुंच गया। लेकिन बाद में खरीददारी की वजह से इसमें थोड़ी मजबूती आई और यह 16100 पर बंद हुआ। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

विदित हो कि इस सप्ताह इस अदृश्य मुद्रा में तेजी से उछाल आया था और 17000 हजार डॉलर तक पहुंच गया था जो इस मुद्रा की अस्थिरता को रेखांकित करता है। इससे तेजी से अरबपति बने लोगों की संपत्ति में गिरावट हुई।

ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार, इस मुद्रा को ना तो किसी सेंट्रल बैंक का समर्थन प्राप्त है और ना ही इसका कोई वैधिक विनिमय दर है। हालांकि यह एक डिजिटल मुद्रा है, लेकिन इस्तेमाल बीयर से लेकर पिज्जा तक हर चीज खरीदने में कर सकते हैं। अब इसको बड़ी कंपनियां भी स्वीकार करने लगी है।

उल्लेखनीय है कि यह वर्चुअल मुद्रा साल 2009 में प्रचलित हो गया था। लेकिन धीरे-धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। पिछले एक सप्ताह में इस मुद्रा में 50 प्रतिशत का उछाल आया। इस साल जनवरी और फरवरी महीने के बीच इसकी कीमत 752 डॉलर थी।

Similar News