SwadeshSwadesh

इंटेक्स-एयरटेल मिलकर लॉन्च करेगी स्मार्टफोन

Update: 2017-12-07 00:00 GMT

नई दिल्ली। प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों को सस्ते या कम प्रभावी कीमत वाले 4जी स्मार्टफोनों की पेशकश के लिए इंटेक्स टेक्नोलाजीज के साथ हाथ मिलाया है। इसके तहत तीन स्मार्टफोन की पेशकश की जा रही है। यहां जारी एक बयान के अनुसार इस गठजोड़ के तहत पेश किए जाने वाले स्मार्टफोन एक्वा लायंस एन1 की प्रभावी कीमत 1649 रुपये होगी। वहीं एक्वा ए4 व एक्वा एस 3 की प्रभावी कीमत 1999 रुपये और 4379 रुपये होगी। एयरटेल ने कहा है कि उसने अपने पहले स्मार्टफोन पहल का विस्तार करते हुए इंटेक्स के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी ऐसा गठजोड़ सेलकॉन व कार्बन के साथ पहले ही कर चुकी है। कंपनी की इस पहल को रिलायंस जियो के स्मार्ट फीचरफोन जियोफोन को टक्कर देने वाली माना जा रहा है। जियोफोन को 1500 रुपये की रिफंडेबल जमा राशि में खरीदा जा सकता है। वोडाफोन सहित कई अन्य मौजूदा कंपनियां भी इस तरह की बंडल वाली पेशकश लेकर आई हैं।

इस पेशकश के तहत इंटेक्स के नये 4जी स्मार्टफोन एक्वा लायंस एन1 की प्रभावी कीमत एयरटेल ग्राहकों के लिए 1649 रुपए रहेगी। इसकी बाजार में कीमत 3799 रुपए है। इस डुअल सिम 4जी स्मार्टफोन में एमटीके चिपसैट, 4 इंच स्क्रीन, 2 एमपी कैमरा, 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी मैमोरी है।

ग्राहकों को एक्वा लायंस एन1 के लिए 3149 रुपये का अग्रिम भुगतान करना होगा। इस नए 4जी स्मार्टफोन में एयरटेल की ओर से 169 रुपए का मासिक पैक भी है। ग्राहक को एयरटेल से 169 रुपए के लगातार 36 मासिक रीचार्ज कराने होंगे। 18 महीने के बाद ग्राहकों को 500 रुपए का और 36 महीने पूरे होने के बाद 1000 रुपए रिफंड मिलेगा और इस तरह उन्हें कुल-मिलाकर 1500 रुपए की नकदी वापस होगी। ग्राहक अपनी मर्जी के प्लान भी चुन सकते हैं।

इसी तरह इंटेक्स एक्वा ए4 की प्रभावी कीमत 1999 रुपए रहेगी जबकि इसकी बाजार कीमत 4999 रुपये है। इसमें एक जीबी रैम तथा 8 जीबी मैमोरी है। इसमें पांच एमपी का कैमरा है। वहीं इंटेक्स एक्वा एस 3 की प्रभावी कीमत 4379 रुपये रहेगी। बाजार में यह 6649 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है इसमें पांच इंच डिस्पले, 2जीबी रैम और 16जीबी मैमोरी है।


Similar News