SwadeshSwadesh

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल : 13 देंशों की 51 फिल्में चयनित

Update: 2017-12-05 00:00 GMT

जयपुर। गुलाबी नगर से शुरू होकर देश-दुनिया के सिनेमा फलक पर पहचान बनाने वाले जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इस साल अपनी स्थापने के दसवें वर्ष का जश्न माने की तैयारी में है।

जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस बार ये फेस्टिवल 6 से 10 जनवरी तक गोलेछा सिनेमा परिसर और मणिपाल यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित किया जाएगा। फ़ेस्टीवल में चयनित फिल्मों की पहली सूची 5 नवंबर को जारी की गई थी। इस सूची में 72 फिल्मों का चयन किया गया था। चयनित फिल्मों की दूसरी सूची मंगलवार को जारी की गई। इस अंतिम और महत्वपूर्ण सूची में 13 देशों की 48 फिल्मों का चयन किया गया है। 30 भारत से 18 विदेष से) इस तरह से जिफ 2018 में दिखाई जाने वाली फिल्मों की कुल संख्या 120 हो गई है। अभी इसमें 4 मोबाईल फिल्म, 3 वेब सीरीज और 9 फिल्में फिल्म मार्केट के तहत और जोड़ी जानी है। इसमें भारत से अभी 120 में से 49 फिल्में हैं तथा विदेश से 71 फिल्में हैं। 7 फिल्में होस्ट राज्य राजस्थान से शामिल की गई है। पिछले साल जिफ 2017 में कुल 134 फिल्मों का चयन किया गया था।

इंटरनेशनल ज्यूरी ने किया चयन

जिफ के प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा ने बताया कि इस साल कुल 101 देशों से 2019 फिल्में प्राप्त हुई थी जिसमें से इन फिल्मों का चयन 51 सदस्यों के इन्टरनेशनल फिल्म चयन समिति ने किया है। इनमें 31 सदस्य भारत से तो 20 सदस्य अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, बांगलादेश, कनाडा आदि देशों से हैं।

ये है चयनित फिल्मों का क्लासीफिकेशन

इन 120 फिल्मों में से 21 फीचर फिल्में, 11 डाक्यूमेंटरी फीचर फिल्में, 57 शॉर्ट फिक्सन, 8 शॉर्ट डाक्यूमेंटरी, 10 स्टेडेंट शॉर्ट फिक्सन, 9 शॉर्ट अनिमेशन,1 मोबाईल फिल्म (अभी 4 फिल्में और जोड़ी जानी है), 2 वेब सीरीज (अभी 3 और जोड़ी जाने है) और एक देशभक्ति से ओतप्रोत शॉग है।

दूसरी सूची में इन देशों की फिल्में की गईं चयनित

मंगलवार को जारी दूसरी सूची में चयनित फिल्में हंगरी यूके, अमेरिका, ताईवान, फ्रांस,कनाडा,पोलैंड, इटली, इज़राईल,स्वीटजरलैंड, ईरान,पनामा और भारत से है। प्रथम सूची में इन देशों के अलावा रूस, चीन,स्पेन, पाकिस्तान,पोलैंड, बांगलादेश और फिनलैंड आदि देशों की फिल्में शामिल की गई थीं।

Similar News