आखिर कब होगा नए सभागार में तानसेन समारोह ?

Update: 2017-12-05 00:00 GMT

-चार साल से नहीं मिले चार करोड़, यहां स्थापित होना था संस्कृति का बड़ा केन्द्र
ग्वालियर। प्रदेश के संस्कृ ति विभाग ने वर्ष 2009 में बड़े जोर-शोर से सिटी सेंटर क्षेत्र में शिवाजी पार्क के पीछे सवा दो करोड़ की लागत से बहुुउद्देश्यीय कला केन्द्र खोले जाने की घोषणा की थी। इस पर चार साल तक काम चला भवन भी बनकर तैयार हो गया,लेकिन समय-समय पर बजट बढने से ठेकेदार का चार करोड़ रुपया रह गया,तो अब वर्ष 2013 से काम ही बंद है। नया सभागार इस सोच के साथ बनाया जा रहा था कि यहां तानसेन समारोह जैसे बड़े आयोजन होंगे,लेकिन फिलहाल यह योजना अधर में लटकीं है। जबकि स्वयं संस्कृति मंत्री ने वर्ष 2014 में यहां आकर अगला तानसेन समारोह नए सभागार में कराए जाने की घोषणा की थी।

जानकारी के  मुताबिक संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश के बड़े शहरों इंदौर,भोपाल,जबलपुर और ग्वालियर में मल्टीपरपज कल्चरल कॉम्पलेक्स बनाने का प्रस्ताव पास किया गया था। ग्वालियर में इसके लिए सिटी सेंटर क्षेत्र की 64 हजार वर्गफीट भूमि आरक्षित कर 2.30 करोड़ रुपये में सभागार बनाने का ठेका मै. शिकारा बिल्डर्स को दिया गया था। ठेकेदार ने चार साल में सभागार सहित अन्य निर्माण किया,चूंकि काम का पैसा समय पर नहीं आया तो इसकी लागत बढती गई। इस तरह वर्ष 2013 में कुल 3.50 करोड़ रुपयों का भुगतान हुआ,फिर भी चार करोड़ रुपये अटकने पर काम रुक गया। इस निर्माण के लिए नोडल एजेंसी साडा थी और तत्कालीन अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह और अब राकेश जादौन द्वारा पैसा स्वीकृ त कराने के लिए काफी प्रयास किए गए,लेकिन वे नाकाफी साबित हुए हैं। साडा के सीईओ द्वारा कई पत्र संस्कृति मंत्रालय को भेजे गए हैं। लेकिन चार साल में एक रुपया भी नहीं आया। चौदह साल से भाजपा की सरकार के रहते संस्कृति विभाग द्वारा अपनी ही इतनी महत्वपूर्ण योजना को पूर्ण कराने आखिर पैसा क्यों नहीं दिया जा रहा,यह किसी की समझ में नहीं आ रहा। वर्ष 2014 में संस्कृ ति विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव बहुउद्देश्यीय कला केन्द्र का निरीक्षण करने यहां आए थे,और पैसा रुकने की जानकारी उन्हें भी दी गई थी,लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ।

नया सभागार हो रहा उजाड़

करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाला बहुउद्देश्यीय सभागार शुरू नहीं होने के कारण उजाड़ पड़ा है,वहां ठेकेदार अविनाश भदौरिया ने एक चौकीदार जरूर तैनात कर रखा है,किन्तु इमारत की स्थिति खराब होती जा रही है। बारिश के कारण यहां पानी भी भर जाता है,उसकी निकासी की व्यवस्था नहीं है।

तानसेन समारोह कराने की मंत्री ने की घोषणा

यहां सबसे ताज्जुब की बात यह है कि प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुरेन्द्र पटवा 13 दिसम्बर 2014 को तानसेन समारोह में शामिल होने ग्वालियर आए थे,तब उन्होंने घोषणा की थी कि अगले वर्ष से तानसेन समारोह का आयोजन शिवाजी पार्क के पीछे बन रहे नए आॅडिटोरियम में किया जाएगा। इस सिलसिले में जब श्री पटवा से मोबाइल पर बात करना चाही तो उनके पी.ए. ने कहा अभी बात कराते हैं लेकिन बात नहीं हो सकी।

इनका कहना है

संस्कृति विभाग से पैसा अटकने के कारण सभागार का निर्माण अधूरा है, शीघ्र पैसे लाने के प्रयास किए जा रहे है।

राकेश जादौन, साडा अध्यक्ष

Similar News