SwadeshSwadesh

13 मेगापिक्सल का यह स्मार्टफोन मिल रहा है बहुत ही काम दाम में

Update: 2017-12-05 00:00 GMT

स्वदेश वेब डेस्क। टेलीकॉम ब्रांड कल्ट ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन कल्ट एम्बिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी इससे पहले बजट दाम में कल्ट बियॉन्ड और कल्ट ग्लेडियेटर जैसे स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। और इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

हम आपको बता दें कि एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने वाले इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1280x720 पिक्सल है। कंपनी ने इसमें 1.25 गीगाहर्ट्ज कोर मीडियाटेक एमटी 6737 प्रोसेसर, माली टी 720 जीपीयू, 3जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी (माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद) और इसमें 2600 एमएएच की बैटरी दी है। अगर कैमरे की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जबकि सेल्फी प्रेमियों के लिए सामने भी एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Similar News