SwadeshSwadesh

सीआईए ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को दी चेतावनी

Update: 2017-12-04 00:00 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) के डायरेक्टर माइक पोम्पियो ने पाकिस्तान को चेतावनी दी और कहा कि अगर वह आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाहों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाता तो अमेरिका इन्हें खत्म करने के लिए खुद कदम उठाएगा।यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

सीआईए की तरफ से यह बयान उस समय में आया है जब अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस सोमवार को इस्लामाबाद में मौजूद हैं और पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने इस आशय का एक बयान भी दिया है जिसमें मैटिस ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को प्रभावी कदम उठाने को कहा है।

विदित हो कि मुंबई आतंकी हमले के सूत्रधार हाफिज सईद पर तत्काल आरोप तय करने और उसे गिरफ्तार करने के व्हाइट हाउस के अनुरोध के करीब एक हफ्ते बाद मैटिस पाकिस्तान के दौरे पर हैं। इससे पहले अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि हाफिज पर कार्रवाई नहीं होने की सूरत में उसे अंजाम भुगतने होंगे। ट्रंप प्रशासन की इस सख्त चेतावनी के बावजूद सईद अब भी पाकिस्तान में बेखौफ घूम रहा है।

Similar News