सेना की गोपनीय सूचना सुलभ कराने का आरोपी एनआईए की हिरासत में

Update: 2017-12-29 00:00 GMT


नई दिल्ली। पाकिस्तानी एजेंट की सह पर सेना के एक अधिकारी पर गोपनीय सूचना उपलब्ध करवाने के लिए दबाव बनाने के मामले के अभियुक्त मोहम्मद परवेज पिता अनवर निवासी चांदनी महल को विशेष एनआईए न्यायालय द्वारा पूछताछ के लिए एजेंसी के हिरासत में भेजा गया। परवेज आगामी 2 जनवरी 2018 तक एजेंसी की हिरासत में रहेगा।

इस मामले को पिछले 30 नवंबर को एनआईए ने ग्रहण किया था। मामले में भादवि की धारा 354डी, 506, 507, 120बी व 123 शामिल है। इससे पूर्व इस मामले को दक्षिणी दिल्ली की द्वारका पुलिस कर रही थी। हालांकि मामले को कुछ दिनों तक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी देखा। मामले में आरोप है कि आरोपी ने सेना के एक अधिकारी पर पाकिस्तानी एजेंट की मदद से सैनिक प्रतिष्ठानों के लोकेशन से जुड़ी जानकारी देने का दबाव बनाया था। 

Similar News