SwadeshSwadesh

मई तक प्रदेश का हर गांव बिजली से रोशन होगा

Update: 2017-12-29 00:00 GMT


भोपाल। प्रदेश के सभी 5217 आबाद गांवों को बिजली से आलोकित करने के लक्ष्य के विरूद्ध अपनी दुर्गम स्थिति के कारण 34 ग्राम विद्युत प्रवाह से अछूते रह गए है। इन 34 ग्रामों को बिजली से मई 2018 तक आलोकित करने के लिए हर संभव उपाए किए जा रहे है। 

यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और सांसद मनोहर उंटवाल ने कही। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 1000 दिनों में देश का हर गांव रोशन करने के लिए कहा था। इसके अनुसार देश के सभी 29 राज्यों में इसके लिए भगीरथ प्रयास आरंभ किए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि भौगोलिक बनावट और परिस्थितियों के कारण देश के 2212 गांव में बिजली नहीं पहुंची है। इनमें सर्वाधिक ग्राम अरूणाचल प्रदेश में 1069 ग्राम शेष है। असम में 214, बिहार 111, छत्तीसगढ़ 176, जम्मू कश्मीर 99, झारखण्ड 176, उड़ीसा 182, उत्तराखण्ड 33, कर्नाटक 8 और मध्यप्रदेश में 34 गांवों में मई 2018 तक बिजली पहुंचाई जायेगी।

श्री उंटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री (सौभाग्य योजना) सहज बिजली हर घर योजना के अंतर्गत देश और प्रदेश में अंतिम व्यक्ति के घर झोपड़ी को आलोकित करने की महत्वाकांक्षी योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है। इस वर्ष 42 लाख घरों को आलोकित करने की दिशा में तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। इसके लिए परिवारों को प्रोत्साहित भी किया।

Similar News