SwadeshSwadesh

बम धमाकों से दहल उठा काबुल, 40 की मौत व कई घायल

Update: 2017-12-28 00:00 GMT

नई दिल्ली/ काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल गुरुवार को एक के बाद एक हुए कई बम धमाकों से दहल उठा। इस हमले में 40 लोगों से ज्यादा लोगों की जान चली गई जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं। यह धमाका काबुल के अफगान वायस न्यूज एजेंसी के पास हुआ है।

हम आपको बता दें कि अफगानिस्तान के गृहमंत्री की ओर से जारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई है। यह धमाका अफगान वॉयस एजेंसी के पास टेबियान कल्चरल सेंटर के करीब हुआ। जानकारी के अनुसार यह धमाका आत्मघाती बम के फटने से हुआ है।

गौरतलब है कि धमाके के समय कल्चरल सेंटर में सोवियत आक्रमण की 38वीं वर्षगांठ के अवसर पर समारोह आयोजन हो रहा था। अफगान जर्नलिस्ट सेफ्टी कमेटी ने इस धमाके की कड़ी निंदा की है, कमेटी ने इस धमाके को घातक बताया है। हाल ही में एजेएससी ने 2017 में पत्रकारों पर हुए 73 हमलों पर चिंता जाहिर करते हुए इसे प्रमुखता से उठाया था, वर्ष 2016 की तुलना में इस वर्ष 35 फीसदी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।

Similar News