SwadeshSwadesh

प्याज की कीमतों पर लगाम कसेगी सरकार

Update: 2017-12-27 00:00 GMT

नई दिल्ली। प्याज की कीमतों में जारी तेजी को थामने के लिए सरकार एक बार फिर से बड़ा कदम उठाने जा रही है। प्याज के दामों पर काबू पाने के लिए प्याज का मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइज यानी एमईपी 850 डॉलर प्रति टन से बढ़ कर 1050 डॉलर प्रति टन किया जा सकता है।  कुछ दिन पहले ही प्याज की एमईपी 850 डॉलर प्रति टन की गई थी जिसको अब फिर बढ़ाया जा सकता है।  इससे अब प्याज एक्सपोर्ट करना महंगा हो जाएगा। जिससे घरेलू मार्केट में प्याज की सप्लाई बढ़ने की उम्मीद है। इससे प्याज की महंगाई पर काबू पाना आसान होगा। एक्सपोर्ट आंकड़ों की तुलना अगर 2015-16 में हुए एक्सपोर्ट से की जाए तो 2016-17 में एक्सपोर्ट 3 गुना से भी अधिक बढ़ा है, 2015-16 के दौरान देश से सिर्फ 11,14,418 टन प्याज का निर्यात हो पाया था। रिकॉर्डतोड़ एक्सपोर्ट से घरेलू बाजार में प्याज की सप्लाई घट गई थी। इसलिए प्याज की कीमतें आसमान छूने लगी।

नवंबर महीने की शुरूआत में  2,000 टन प्याज के इंपोर्ट का टेंडर दिया था। यह कदम प्याज की कीमतों पर नियंत्रण करने के लिए था। लेकिन पाकिस्तान ने प्याज के एक्सपोर्ट पर रोक  लगा दी। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी इसका प्राइस अधिक है।


Similar News