SwadeshSwadesh

सीएम बोले - कार्यो में कोताही करने वाले नपेंगे अधिकारी

Update: 2017-12-24 00:00 GMT

कुरुक्षेत्र । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जनता के कार्यों में कोताही बरतने वाले अधिकारी या तो सुधर जाएं या नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहें। सरकार जनता के प्रति समर्पित है और उनके कल्याण के लिए ही काम कर रही है। दो दिन कुरूक्षेत्र में प्रवास के दौरान उनके सामने जो समस्याएं आई हैं उन पर रविवार को से ही उन्होंने काम शुरू कर दिया है, ताकि जनता को कोई असुविधा न हो। पिपली हाईवे बस अड्डे पर बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार का कार्य लोगों के हितों की रक्षा करने के साथ-साथ उन्हें न्याय दिलाना है। मीडिया ने जो समस्याएं व मुद्दे उनके सामने उठाए थे उनके ऊपर काम करने के लिए उन्होंने अभी से ही एक्शन ले लिया है। वे उन तमाम स्थानों का दौरा कर अव्यवस्थाओं को जायजा लेकर इनका निराकरण कराएंगे। जब उनके सामने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान गीता द्वार को चाक चौंबद करने और ओवर ब्रिज के नीचे के स्थानों को आकर्षक बनाने के बाद इन्हें गंदा करने का मुद्दा उठाया, तो इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निंदनीय है लोगों को स्वयं भी जागरूक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जनता की समस्याओं का निराकरण उनके लिए सर्वोपरि है इसी दिशा में उनकी सरकार काम कर रही है। इन्ही उ्ददेश्यों को लेकर उन्होंने प्रैसवार्ता के बाद तमाम अव्यवस्थाएं देखने का मौका मिला है और वे उन सभी स्थानों पर जाकर इसकी एक रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को इन्हें दूर करने के निर्देश देंगे।

Similar News