SwadeshSwadesh

विधायक के विरुद्ध फर्जी मामले की उच्च स्तरीय जांच हो: डॉ. गोविन्द

Update: 2017-12-22 00:00 GMT


*File Photo

भिण्ड। लहार क्षेत्र के विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने अटेर विधायक हेमंत कटारे पर अटेर एसडीओपी द्वारा झूठे प्रकरण दर्ज करना विधि के विरुद्ध बताते हुए कड़ी शब्दों में निन्दा की है। उन्होंने कहा है कि सत्ता के मद में पुलिस निरंकुश हो गई है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस शिवराज सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।

विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा है कि अटेर विधायक हेमंत कटारे पर बदले की भावना से एससी/एसटी एक्ट में सहयोग होने का फर्जी प्रकरण दर्ज कर आनन-फानन में न्यायालय में चालान पेश किया गया है। वह पुलिस की कार्यपद्धति को उजागर करता है। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार के जनप्रतिनिधि पर फर्जी प्रकरण दर्ज करने वालों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी सत्ता के मार्गदर्शन में कांग्रेस विधायक व जिलेभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताडि़त कर रहे हैं। समय रहते पुलिस ने इस तरह की फर्जी कार्रवाई बंद नहीं की तो सरकार के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन करेंगे।

Similar News