SwadeshSwadesh

सिक्किम-भूटान बार्डर पर ताकत बढ़ाने की तैयारी में एसएसबी

Update: 2017-12-21 00:00 GMT

नई दिल्ली। भारत चीन के बीच डोकलाम विवाद सुलझने के बाद चीनी सेना की तैनाती की खबरों के बीच सशस्त्र सीमा बल ने भारत-भूटान सीमा पर जवानों की तैनाती बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी हैं। सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक रजनीकांत मिश्रा ने वार्षिक समारोह के मौके पर कहा, डोकलाम विवाद के बाद एसएसबी भारत-भूटान सीमा पर सिक्कम के पूर्वी हिस्से में अपने जवानों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ा रही है। नवनियुक्त एसएसबी प्रमुख मिश्रा 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि सीमा के किनारे कई चौकियां भी स्थापित की गई हैं। डोकलाम से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सशस्त्र सीमा बल के पास 699 किलोमीटर लंबी भूटान से लगी हुई सीमा की निगरानी का जिम्मा है।

Similar News