SwadeshSwadesh

एक रुपए में 10 किमी चलेगी प्रेज

Update: 2017-12-21 00:00 GMT



नई दिल्ली । जापान की दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओकिनावा  टू-व्हीलर्स ने नए स्कूटर की लॉन्चिंग के साथ ही भारतीय बाजार में धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई है। भारत में बढ़ते प्रदूषण के बीच ओकिनावा सबसे तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है। आपको बता दें कि प्रेज ओकिनावा का हाईस्पीड स्कूटर है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 59,889 रुपए रखी गई है।

ओकिनावा के प्रेज में 1000 वॉट की दमदार मोटर लगाई गई है। यह मोटर 3.35 बीएचपी की पॉवर पैदा करती है। फुल चार्ज करने पर यह एक बार में 175 से 200 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इसे सड़क पर आप 75 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं। इसे फुल चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है।  इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का आॅनरोड प्राइज करीब 66,000 रुपए रहेगा। कंपनी के अनुसार इसे एक किमी चलाने का खर्च महज 10 पैसे है। यानी यदि आप 10 किमी की यात्रा प्रेज से करते हैं तो महज 1 रुपए का खर्च आएगा।

Similar News