SwadeshSwadesh

कोहली शीर्ष पर कायम

Update: 2017-12-19 00:00 GMT

आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट रैंकिंग  ।

 

पांचवें स्थान पर पहुंचे रोहित ।

नई दिल्ली । श्रीलंका के खिलाफ संपन्न तीन मैचों की सीरीज में अपने कॅरियर का तीसरा दोहरा शतक लगाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईसीसी की सोमवार को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में दो स्थान उछलकर बल्लेबाजों में पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। इस सीरीज से बाहर विराट कोहली अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार है।

वनडे में अभी भी विराट कोहली सर्वाधिक 876 अंकों के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। वह अपनी शादी के चलते श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। हालांकि कार्यवाहक कप्तान रोहित दो स्थान के सुधार के साथ अब पांचवीं रैंकिंग पर आ गए हैं। यह पहला मौका भी है जब उन्होंने 800 रेटिंग अंकों के आंकड़े को पार किया है।

रोहित गत वर्ष फरवरी में कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर पहुंचे थे। मोहाली में उन्होंने दूसरे मैच में नाबाद 208 रन की पारी खेली थी। उनके फिलहाल 816 रेटिंग अंक हैं। उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स दूसरे, आॅस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर तीसरे और पाकिस्तान के बाबर आजम चौथे नंबर पर हैं।

Similar News