SwadeshSwadesh

हमें तीव्रता से चलना सिखाती है आज की शिक्षा: पचौरी

Update: 2017-12-19 00:00 GMT

सात दिवसीय आवासीय शिविर का समापन  

ग्वालियर, न.सं.। नदीगेट स्थित कन्या सरस्वती उ.मा. विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयोजित सात दिवसीय आवासीय शिविर का समापन सोमवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षाविद् एवं भारतीय शिक्षण मंडल के संयुक्त महामंत्री उमाशंकर पचौरी एवं मुख्य अतिथि के रूप में जीवाजी विश्वविद्यालय के विभाग समन्वयक डॉ. दीपक शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती ममता चाण्डक ने की।  कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री पचौरी ने कहा कि आज की शिक्षा हमें तीव्रता से चलना सिखा रही है, जबकि पुरानी शिक्षा हमारे मन को शांत रहना सिखाती है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच है, जहां हम समाज की सेवा के साथ-साथ खुद के व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं और समाज में अपना एक स्थान बना सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ममता चाण्डक ने शिविरार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस शिविर में निबंध, मेंहदी, रंगोली, संगीत एवं नृत्य आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजयी बहनों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एमएलबी महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष चन्द्रप्रताप सिंह सिकरवार, सरस्वती शिक्षा समिति की सचिव श्रीमती महिमा तारे, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शारदा बलौदी, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ममता शर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Similar News