पटोले समेत 3 भाजपा सांसदों के इस्तीफे मंजूर

Update: 2017-12-18 00:00 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन को तीन सदस्यों के इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने लोकसभा की कार्यवाही शुरु होने के बाद सदन को बताया कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद योगी आदित्यनाथ, फूलपुर से सांसद केशव प्रसाद मौर्य का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। 

सोमवार को सदन में लोकसभा अध्यक्ष ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य ने 21 सितंबर को सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसे उसी तारीख को स्वीकार कर लिया गया था।

इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ने महाराष्ट्र की भंडारा-गोंडिया लोकसभा सीट से भाजपा सांसद नाना पटोले के इस्तीफे की भी जानकारी सदस्यों को दी। उन्होंने बताया कि पटोले ने 08 दिसंबर को अपना इस्तीफा भेजा था जिसे 14 दिसंबर को मंजूरी प्रदान की गई।

उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, पटोले ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली से नाराजगी जताते हुए अपनी लोकसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया है।

Similar News