SwadeshSwadesh

कमलनाथ पर पुलिसकर्मी ने तानी दो बार बंदूक

Update: 2017-12-16 00:00 GMT

 

छिंदवाड़ा । सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ पर शुक्रवार की शाम एक पुलिसकर्मी ने दो बार बंदूक तानी । पुलिसकर्मी को वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों और लोगों ने अपने कब्जे में लेकर बंदूक छुड़ा ली। यह घटना तब हुई, जब वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ शिकारपुर हवाई पट्टी से दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे। एसपी ने पुलिसकर्मी को निलम्बित कर दिया है। घटना के समय कमलनाथ के सुरक्षाकर्मी वहां मौजूद नहीं थे।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ दिल्ली जाने के लिए शाम चार बजे शिकारपुर स्थित हवाई पट्टी पर पहुंचे थे। यहां उनकी सुरक्षा के लिए वहां पर कुंडीपुरा थाने के टीआई रत्नेश मिश्रा के साथ पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक रत्नेश पवार मौजूद था। इस दौरान आरक्षक रत्नेश पवार ने अचानक उन पर बंदूक तान दी साथी पुलिकर्मियों ने तुरंत रत्नेश को पकड़ लिया और उसे एक तरफ कर दिया लेकिन थोड़ी ही देर में रत्नेश ने फिर कमलनाथ पर बंदूक तान दी। इस स्थिति को देख टीआई सहित अन्य पुलिसकर्मियों और लोगों ने उसे पकड़कर उससे बंदूक छीन ली।

Similar News