SwadeshSwadesh

देश भर के 50 शहरों के महापौर व आईएएस का शहर में डेरा

Update: 2017-12-15 00:00 GMT

आज करेंगे शहर का भ्रमण, कार्यशाला में लेंगे भाग


ग्वालियर, न.सं.। खुले में शौच मुक्त ग्वालियर के लिए सर्वेक्षण वर्ष 2017 में नगर निगम ग्वालियर ने देश भर में किस तरह से 27वीं रैंक प्राप्त की है। इसका अध्ययन करने व एक्पोजर विजिट के लिए देश भर के 50 शहरों के महापौर व आईएएस अधिकारियों ने बुधवार को देर रात्रि में ही शहर में डेरा डाल दिया है, जो 15 दिसम्बर शुक्रवार को कार्यशाला में हिस्सा लेंगे और शहर का भ्रमण करेंगे।   

ग्वालियर को स्वच्छता रैकिंग में 27वां स्थान मिलने की हकीकत देखने आए दल 15 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से मोटल तानसेन रेजीडेंसी में आयोजित कार्यशाला में भाग लेंगे, जहां भोपाल की टीम द्वारा पॉलीथिन के निस्तारण के संबंध प्रजेंटेशन के बाद बायो टॉयलेट पर प्रजेंटेशन होगा, साथ ही स्वच्छता ओडीएफ के संबंध में तैयार की गई डॉक्यूमैंन्ट्री फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं कार्यशाला के दूसरे चरण में देश भर के जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों को दोपहर तीन बजे से शहर के प्रमुख ऐतिहासिक व पुरातात्विक महत्व के स्थलों पर स्वच्छता संबंधी जानकारी देने के लिए सार्वजनिक शौचालयों, कचरा ठिए, वाहन व्यवस्था व अन्य स्थालों का भ्रमण कराया जाएगा। शक्रवार 15 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से होटल तानसेन रेजीडेंसी में आयोजित कार्यशाला के लिए प्रतिभागियों का पंजीयन किया जाएगा तथा पूर्वान्ह 11 बजे महापौर विवेक शेजवलकर, सभापति राकेश माहौर, संभागायुक्त बी.एम. शर्मा, जिलाधीश राहुल जैन, निगमायुक्त विनोद शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत नीरज सिंह की उपस्थिति में 50 शहरों से आए जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों की कार्यशाला प्रारंभ की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान अली खान भोपाल द्वारा पॉलीथिन के निस्तारण के संबंध प्रजेन्टेशन दिया जाएगा। इसके पश्चात जयसिंह नरवरिया द्वारा बायो टॉयलेट पर प्रजेन्टेशन तथा स्वच्छता ओडीएफ के संबंध में तैयार की गई डॉक्यूमैंन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।

Similar News