SwadeshSwadesh

IND Vs SL : भारत ने टॉस हारकर जीता मैच

Update: 2017-12-13 00:00 GMT

मोहाली। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच मोहाली में खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका को 393 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 251 रन ही बना पायी। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार दोहरा शतका जड़ा। वहीं यजुवेन्द्र चहल ने 3 विकेट झटके।

कप्तान रोहित शर्मा के तीसरे दोहरे शतक (नाबाद 208) की बदौलत भारत ने तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में श्रीलंका के सामने 393 रनों का लक्ष्य रखा है। 

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। भारत को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए इन दोनों ने 115 रनों की साझेदारी की। धवन 68 रन बनाकर पथराने की गेंद थिरिमाने को कैच देकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर 88 रन बनाकर 328 के कुल स्कोर पर थिसारा परेरा की गेंद पर आउट हुए। रोहित के साथ अय्यर ने 213 रनों की साझेदारी की। 354 के स्कोर पर धोनी 7 रन बनाकर परेरा के दूसरे शिकार बने। 50वे ओवर की आखिरी गेंद पर 392 के कुल स्कोर पर हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर परेरा के तीसरे शिकार बने। इस तरह भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 392 रन बनाए।

Similar News