SwadeshSwadesh

2 टीबी मेमोरी सपोर्ट स्मार्टफोन हुआ लांच, जानिए क्या है स्पेसिफिकेशन

Update: 2017-12-13 00:00 GMT

स्वदेश वेब डेस्क। कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी भारतीय मोबाइल बाजार में आज यानी13 दिसंबर को अपना नया स्मार्टफोन एलजी वी 30 प्लस लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस फोन को आईएएफए 2017 में लॉन्च किया था। सितंबर में कंपनी ने घरेलू बाजार दक्षिण कोरिया के लिए इन डिवाइस की कीमत का खुलासा किया था। यह एलजी का इस साल का दूसरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है।

एलजी वी30 प्लस में 6 इंच का क्यूएचडी प्लस ओएलईडी फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1440x2880 पिक्सल है। कंपनी इस फोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 एसओएसी, 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इस फोन में 2टीबी तक का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं बैक पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Similar News