SwadeshSwadesh

दीनदयाल प्रतियोगिता में विजेताओं को मिलेंगे एक्टिवा, आईपेड

Update: 2017-12-12 00:00 GMT

भोपाल। युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश में आयोजित दीनदयाल प्रतियोगिता के तहत अपने-अपने जिले में एक्टिवा से लेकर लेपटाप, आईपेड आदि विजेताओं दिए जाएंगे। उज्जैन जिले में एक्टिवा, टीकमगढ़ में लेपटाप, विदिशा में 100 प्रतियोगियों को श्रेष्ठ लेखन के लिए लेपटाप, आईपेट जैसे पुरस्कार देने की व्यवस्था की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे ने बताया कि 9 दिसम्बर तक साढ़े नौ लाख प्रतियोगियों ने मेनुवल और आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया था।

पांडे के अनुसार मध्यप्रदेश के 56 संगठनात्मक जिलों में औसतन 15-15 हजार प्रतियोगी भाग लेंगे। इसके अलावा भी अन्य स्थानों से प्रतियोगियों के भाग लेने की आशा है। जिलों में मोर्चा कार्यकर्ता शालाओं और महाविद्यालयों के छात्रों के संपर्क में हैं और उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्साहित कर रहे हैं। वहीं मोर्चा सूत्रों ने बताया कि अभी तक भाजयुमो प्रदेश संगठन की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। जिसको लेकर प्रदेश नेतृत्व कई बार नाराजगी जाहिर कर चुका है। हाल ही हुए चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में भाजयुमो बेहतर प्रदर्शन नहीं दे पाया।   

Similar News