SwadeshSwadesh

जीएसटी, नोटबंदी के झटके से पूरी तरह उबरने में लगेंगे और दो साल: रेड्डी

Update: 2017-12-11 00:00 GMT

मुंबई। रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर वाई.वी रेड्डी ने जीएसटी और नोटबंदी जैसे कदमों से अर्थव्यवस्था को लगे झटके को देखते हुये चालू वित्त वर्ष के जीडीपी वृद्धि का अनुमान लगाने से इनकार करते हुये कहा कि अर्थव्यवस्था को इस स्थिति से पूरी तरह उबरने और उच्च वृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए दो साल के समय की और जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस समय आर्थिक वृद्धि को लेकर कोई अनुमान लगाना काफी मुश्किल काम है, या फिर यह कहना कि अर्थव्यवस्था फिर से 7.5 से 8 प्रतिशत की संभावित उच्च वृद्धि के रास्ते पर कब लोटेगी। बहरहाल, यह स्थिति अगले 24 माह के दौरान बनती नहीं दिखाई देती है। रेड्डी ने संवाददाताओं के एक समूह के सवालों के जवाब में कहा, ''यह  एक झटका है जिसकी नकारात्मक धारणा के साथ शुरूआत हुई है।

Similar News