SwadeshSwadesh

IND Vs SL : श्रीलंका ने 7 विकेट से जीता मैच, श्रृंखला में 1-0 की बढ़त

Update: 2017-12-10 00:00 GMT

धर्मशाला। श्रीलंका ने पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम को सात विकेट से हराकर तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली। धर्मशाला की तेज पिच पर भारतीय टीम 38.2 ओवरों में 112 रनों पर सिमट गई। श्रीलंकाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 20.4 ओवर में 114 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

श्रीलंका की तरफ से उपुल थरंगा ने 49, पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 25 और निरोशन डिकवेला ने नाबाद 26 रन बनाए। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले धर्मशाला की तेज पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से घुटने टेक दिये और पूरी टीम 38.2 ओवरों में 112 रनों पर सिमट गई। वो तो पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे, जिन्होंने भारतीय टीम को स्कोर को 100 के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, नहीं तो भारतीय टीम की और भी बुरी दुर्दशा होती। धोनी ने 65 रन बनाए।

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारत की शुरूआत खराब रही और 29 रनों तक पहुंचते-पहुंचते भारत के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद धोनी ने पुछल्ले बल्लेबाजों की सहायता से भारत का स्कोर 112 रनों तक पहुंचाया। धोनी के अलावा केवल कुलदीप यादव (19) और हार्दिक पांड्या (10) ही दहाई के स्कोर तक पहुंच सके।

श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने 4, नुवान प्रदीप ने 2 और मैथ्यूज,धनंजय,परेरा व पथिराना ने 1-1 विकेट लिया।

Similar News