SwadeshSwadesh

घर में पाएं गुलाबों सी निखरी त्वचा....

Update: 2017-11-09 00:00 GMT

स्वदेश वेब डेस्क। गुलाब से त्वचा निखर जाती है और स्किन मुलायम भी हो जाती है। तो चलिए आपको बताते है की आप किस तरह से घर पर गुलाब का स्क्रब बना सकते है।

हम आपको बता दें कि स्क्रब बनाने के लिए आप एक गुलाब के फूल की पत्तियां ले लें और इसकी सारी पत्तियों को अलग कर दें। एक चम्मच चीनी के लिए 10 से 12 पत्तियां काफी रहती है। अब एक चम्मच चीनी लें और दोनों को मिक्सर में अच्छे से मिक्स कर लें । आपका रोज स्क्रब तैयार है। इस स्क्रब का इस्तेमाल आप अपनी अनईवन स्किन पर करें और कुछ ही मिनटों में आपकी स्किन की सारी टैनिंग खत्म हो जाएगी।

Similar News