SwadeshSwadesh

मैरी कॉम एशियाई महिला मुक्केबाजी के फाइनल में पहुंची

Update: 2017-11-07 00:00 GMT

नई दिल्ली। पांच बार की विश्व चैम्पियन एम.सी. मैरी कॉम मंगलवार को वियतनाम के हो चि मिंच सिटी में चल रहे एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल में मैरी कॉम ने जापान की त्सबासा कोमुरा को मात देकर लाइट फ्लायवेट (48 किलो) के फाइनल में जगह बनाई।

34 वर्षीय ने मैरी कॉम ने कोमुरा को 5-0 से हराकर साबित कर दिया कि अभी भी उनके में काफी दमखम बचा है। मैरी कॉम ने इस प्रतियोगिता में छठी बार हिस्सा लिया है और वह पांचवीं बार फाइनल में पहुंची है।

खिताबी मुकाबले में मैरी कॉम का सामना मंगोलिया की जारगोलन ओकिरबाट और उत्तरकोरिया की किम हआंग एमआई हयांग मी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मैरी कॉम ने चीन की मेंग चियेह पिंग को मात देकर लाइट फ्लायवेट ( 48 किलो) के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

Similar News