SwadeshSwadesh

1952 में 25 फीसदी लोगो ने की वोटिंग

Update: 2017-11-07 00:00 GMT

-2012 में 25 फीसदी मतदान से दूर रहे

शिमला। विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में कितना मतदान होता है, इस पर सबकी निगाहें हैं। मत प्रतिशतता बढ़ाने के लिए इस बार निर्वाचन आयोग ने कई कार्यक्रम चलाए हैं। 100 फीसदी मतदान करवाने के लिए चार प्रचार एंबेसडर को भी चुना गया। हर बार की तरह पुरुषों की बजाय महिलाएं इस बार भी मतदान करने का रिकॉर्ड कायम करेंगी।


अब तक के विधानसभा चुनाव में कभी भी हिमाचल में 80 फीसदी मतदान नहीं हुआ है। पहले विधानसभा चुनाव में तो 75 फीसदी लोगों ने मतदान को तवज्जो ही नहीं दी थी। इसके बाद के विधानसभा चुनावों में मतदान फीसद का ग्राफ सुस्त चाल से चला। हालांकि बीते पांच विधानसभा चुनाव में मतदान फीसद का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है। विडंबना यह है कि अब भी तीस फीसद आबादी मतदान को लेकर जाग नहीं पाई है। बीते विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता राज्य में इससे पूर्व के चुनाव की अपेक्षा गिरी है।  सबसे ज्यादा लोग 11वीं विधानसभा चुनाव में वर्ष 2003 में ही मतदान के लिए घरों से बाहर निकले हैं। इस दौरान अब तक मतदान की प्रतिशतता सबसे अधिक रही थी।

Similar News