SwadeshSwadesh

एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को दी खुशखबरी

Update: 2017-11-07 00:00 GMT

नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक ने आरटीजीएस व एनईएफटी के जरिए किए जाने वाले लेनदेन को एक नवंबर से नि:शुल्क कर दिया है। वहीं बैंक ने चैक के जरिए लेनदेन के लिए विभिन्न शुल्कों को अगले महीने से बढ़ाने की घोषणा की है।

हम आपको बता दें कि बैंक ने एक सूचना में कहा है कि उसके ग्राहकों को आरटीजीएस व एनईएफटी के जरिए आनलाइन लेनदेन पर एक नवंबर से कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। अभी ग्राहकों को आरटीजीएस के जरिए 2-5 लाख रुपये तक के आनलाइन लेनदेन पर 25 रुपये प्रत्येक का शुल्क देना पड़ता था। वहीं एनईएफटी के जरिए पांच लाख रुपये से अधिक धन भेजने पर 50 रुपये प्रत्येक शुल्क लागू था। ऑनलाइन एनईएफी पर लेनदेन पर 10,000 रुपये से कम राशि पर 2.5 रुपये, 10001 एक लाख रुपये के लिए पांच रुपये व  1-2 लाख रुपये के लिए 15 रुपये का शुल्क था।

गौरतलब है कि बैंक का कहना है कि बैंक शाखा के जरिए एनईएफटी या आरटीजीएस लेनदेन पर शुल्क लागू होगा। बैंक ने कहा है, एनईएफएटी, आरटीजीएस ऑनलाइन शुल्कों में उक्त बदलाव सभी खुदरा बचतों, वेतनभागी व अप्रवासी ग्राहकों के लिए एक नवंबर 2017 से लागू हो गया। चैक बुक के बारे में बैंक ने कहा है कि ग्राहक को एक साल में 25 पन्नों की एक ही चैकबुक नि:शुल्क मिलेगी। अतिरिक्त चैकबुक 25 पन्ने के लिए 75 रुपये का शुल्क अपरिवर्तित रखा गया है। खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने की स्थिति में चैक अनादरण पर 500 रुपये (प्रत्येक) का जुर्माना लगेगा। चैक भुगतान हुए बिना ही लौटने पर शुल्क राशि को 100 रपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है।

Similar News