SwadeshSwadesh

अब बच्चे आॅनलाइन दर्ज करा सकेंगे शोषण की शिकायत

Update: 2017-11-07 00:00 GMT


भोपाल।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अपनी वेबसाइट पर आॅनलाइन कम्पलेंट मैनेजमेंट (ई-बॉक्स) सिस्टम शुरू किया गया है। इसमें बाल यौन शोषण के शिकार बच्चे अपनी शिकायत आॅनलाइन दर्ज करा सकते हैं। इसमें शिकायत करने वाले बच्चों की गोपनियता को बरकरार रखा जाएगा। इसके तहत बच्चे अपने साथ होने वाले शारीरिक, मानसिक या सायबर अपराध से संबंधित शिकायत को दर्ज करा सकते हैं। यहां दर्ज शिकायतों की मॉनिटरिंग एनसीपीसीआर द्वारा की जाएगी।

वहीं से संबंधित राज्यों में शिकायतों का निराकरण करने का आदेश भी जारी किया जाएगा। इस सिस्टम के बारे में स्कूलों में दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि बच्चों को इसके बारे में समझाया जाए और उन्हें जागरूक किया जाए। जिससे राज्य बाल संरक्षण आयोग ने भी बच्चों को जागरूक करने की पहल शुरू कर दी है। इसके अलावा राज्य बाल संरक्षण आयोग में टेलीफोनिक शिकायतों का निपटारा भी तेजी से किया जाता है। साथ ही बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में जागरूक करने के लिए छह एनिमेटेड पिक्चर और 26 सेकंड का वीडियो अपलोड किया गया है।

Similar News