SwadeshSwadesh

एशिया कप विजेता भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों को मिलेंगे एक-एक लाख रुपए

Update: 2017-11-07 00:00 GMT

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने एशिया कप विजेता भारतीय महिला टीम की प्रत्येक सदस्य को आज एक-एक लाख रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की। भारतीय टीम ने जापान के काकामिगाहारा में खेले गये टूनार्मेंट के फाइनल में चीन को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 ये हराकर 2004 के बाद पहली बार एशिया कप खिताब जीता था। इससे उसने अगले साल लंदन में होने वाले विश्व कप के लिये भी क्वालीफाई किया। हॉकी इंडिया ने आज जारी बयान में 18 सदस्यीय टीम के अलावा मुख्य कोच को एक लाख रुपए जबकि अन्य सहयोगी स्टाफ में से प्रत्येक को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। भारतीय टीम इस टूनार्मेंट में अजेय रही और उसने खिताब की राह में अधिक रैंकिंग की चीन और जापान की टीम को भी हराया। भारतीय टीम ने 28 गोल किये और इस बीच केवल पांच गोल गंवाये।

Similar News