SwadeshSwadesh

अनीश को रजत और नीरज को मिला कांस्य

Update: 2017-11-07 00:00 GMT


नई दिल्ली। 
युवा पिस्टल निशानेबाज अनीश भनवाला ने आॅस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में चल रही राष्ट्रमंडल निशानेबाजी प्रतियोगिता के छठे दिन रविवार को पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक और नीरज कुमार ने कांस्य पदक जीत लिया। इन दो पदकों के साथ राइफल और पिस्टल स्पधार्ओं में भारत के पदकों की संख्या 16 पहुंच चुकी है जिसमें चार स्वर्ण पदक शामिल हैं। भारत ने इसके अलावा शॉटगन स्पधार्ओं में एक स्वर्ण और एक रजत पदक भी जीता है। 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में छह फाइनलिस्ट में तीन भारतीय शामिल थे। अनीश और नीरज के अलावा ओलम्पियन गुरप्रीत सिंह ने भी फाइनल में जगह बनाई। अनीश ने क्वालिफिकेशन में 577 के स्कोर के साथ टॉप किया जबकि नीरज 575 दूसरे और गुरप्रीत 566 तीसरे स्थान पर रहे। गुरप्रीत फाइनल में सबसे पहले एलिमिनेट हो गए, लेकिन अनीश और नीरज के बीच रजत और कांस्य के लिए संघर्ष हुआ, क्योंकि आॅस्ट्रेलिया के सर्जेई एवग्लेवस्कि ने स्वर्ण भारतीयों की पहुंच से बाहर कर दिया था। अनीश ने छठी सीरीज के बाद नीरज को 21-19 से हराकर कांस्य पदक पर रोक दिया। सर्जेई ने अंत में 40 में से 28 का स्कोर कर स्वर्ण जीता जबकि अनीश का स्कोर 26 रहा। महिलाओं की राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में गायत्री को चौथा ,अदिति सिंह को छठा और तेजस्विनी सावंत को सातवां स्थान मिला। महिला ट्रैप में श्रेयसी सिंह फाइनल में तो पहुंची लेकिन छठे स्थान पर रह गईं।

Similar News