SwadeshSwadesh

इस एप्प से नंबर व नाम को ऐसे हटाएं

Update: 2017-11-05 00:00 GMT

स्वदेश वेब डेस्क। आजकल सभी स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले अधिकतर यूजर ट्रूकॉलर का उपयोग करते है। जिससे आप अपने स्मार्टफोन पर आने वाले कॉल नंबर के यूजर का नाम जान सकते है। एड्रेस बुक के आधार पर ट्रूकॉलर सभी यूजर के स्मार्टफोन के कांटेक्ट डिटेल तैयार करता है। सभी स्मार्ट फोन यूजर का नाम ट्रूकॉलर पर डला रहता है। चाहे वह यूजर ट्रूकॉलर उपयोग न भी करता हो। अगर आप चाहते हैं कि आपकी डिटेल ट्रूकॉलर के डेटाबेस पर ना नजर आए, तो बस आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी।

-सबसे पहले आप ट्रूकॉलर के अनलिस्ट पेज को खोले। अपने देश कोड के साथ अपना नंबर इस पेज पर डायल करे।

-इस पेज पर नंबर डालने के बाद आपको ट्रूकॉलर से अपना नाम हटाने का कारण बताना होगा, लकिन कोई समस्या नहीं आप किसी भी तरह का कारण बता सकते है। इसके बाद आपको वेरिफिकेसन कैप्चा को डालना होगा।

-अब आप अनलिस्ट के विकल्प को क्लिक करे, इसके साथ ही आपका नाम ट्रूकॉलर से हट जायेगा।

हम आपको बता दे कि यह तरीका अपनाने पर जरूरी नहीं की आपका नाम हमेशा के लिए ट्रूकॉलर से हट गया हो। इसके लिए आप अन्य स्मर्टफोन से जांच करते रहे। अगर आपका नाम अन्य स्मार्ट फोन पर नहीं पता चल रहा है तो आप यह तरीका आजमाने में कामयाब रहे।

Similar News