SwadeshSwadesh

महिला हॉकी एशिया कप: भारत फाइनल में जापान को 4-2 से हराकर

Update: 2017-11-04 00:00 GMT

-सेमीफाइनल में जापान को 4-2 से हराया, फाइनल में चीन से होगा मुकाबला
नई दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को जापान के काकामिघारा में महिला हॉकी एशिया कप टूनार्मेंट के फाइनल में जगह बना ली है। उसने सेमीफाइनल में जापान को 4-2 से हराया। भारत ने गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मैच में कजाकिस्तान को 7-1 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। वहीं जापान ने मलेशिया को 2-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी। भारतीय टीम ने इस टूनार्मेंट में केवल एक बार खिताबी जीत हासिल की है। उसने 2004 में अपनी मेजबानी में जापान को 1-0 से मात देकर खिताब अपने नाम किया था। भारतीय टीम ने चौथी बार इस टूनार्मेंट के फाइनल में पहुंची है। 1999 में उसे अपनी मेजबानी में फाइनल में दक्षिण कोरिया के हाथों 2-3 की हार मिली थी। हालांकि, वह 2004 में इस खिताब को जीतने में कामयाब रहा। साल 2009 में बैंकॉक में आयोजित हुए टूनार्मेंट में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन चीन ने 5-3 से मात देकर उसके हाथों से खिताब छीन लिया। उधर, चीन की टीम दक्षिण कोरिया को हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। उसने कोरिया को 3-2 से हराया। 6 नवम्बर को होने वाले फाइनल में भारत और चीन का सामना होगा। अब भारत के सामने 2009 की हार का हिसाब चुकाने का मौका है।

Similar News