SwadeshSwadesh

तेजी से लुप्त हो रहे वनमानुष की नई प्रजाति की हुई खोज

Update: 2017-11-04 00:00 GMT


नई दिल्ली।
वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने वनमानुष की नई प्रजाति की खोज की है। बता दें कि वनमानुष लुप्त होने वाली प्रजाति में आते हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि महज 800 वनमानुष बचे हुए हैं। ये सबसे तेजी से तुप्त होने वाली प्रजातियों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि जहां वनमानुष रहते हैं, वो जगह काफी तेजी से खत्म होती जा रही है।

इंडोनेशिया के उत्तरी सुमांत्रा में पाए गए तपानुली वनमानुष वास्तविक रूप से सुमांत्रन वनमानुष आबादी का हिस्सा हैं। लेकिन अलग प्रजाति की खोज का मतलब है कि ये काफी तेजी से लुप्त हो रहे हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि बचे हुए जंगलों को बचाने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो हमारे रहते हुए ही ये वनमानुष गायब हो जाएंगे। बता दें कि इससे पहले छह महान बंदरों की प्रजाति सामने आ चुकी है। ये सुमांत्रन, बोरनियन वनमानुष, पूर्वी और पश्चिमी गोरिल्ला, चिम्पैंजी और बोनोबोस शामिल हैं। यह शोध ग्रामीणों के साथ संघर्ष में मारे गए पुरुष व्यक्ति के कंकाल के विश्लेषण पर आधारित है। 37 अध्ययन के लेखक रह चुके मिटीमियर शोध से काफी उत्साहित हैं।

Similar News