SwadeshSwadesh

हाफिज की रिहाई से पाकिस्तान की खुली पोल : यूसए

Update: 2017-11-30 00:00 GMT

वाशिंगटन। मुंबई हमले के सूत्रधार हाफिज सईद की रिहाई से नाराज ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को कहा कि इससे पाकिस्तान के दावे की पोल खुल गई है कि पाकिस्तानी सरजमीं आतंकवादियों की पनाहगाह नहीं है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “ सईद संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित आतंकी है। उसे हमारे वित्त विभाग ने भी आतंकवादी घोषित किया है। हमने उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है, इसलिए किसी के दिमाग में यह संदेह नहीं है कि हाफिज आतंकी सरगना नहीं है।”

उन्होंने कहा कि उसको रिहा करने, उसे जनसभा करने देने और लोगों के समक्ष उपस्थित होने की इजाजत देने से पाकिस्तान के हित की रक्षा नहीं होती है। यह पाकिस्तान के उस दावे के खिलाफ है कि उसके यहां आतंकवादियों की पनाहगाह नहीं है। निश्चित तौर पर यह उसके दावे के खोखलेपन को दिखाता है।

विदित हो कि सईद हाल ही में नजरबंदी से रिहा हुआ है। उसकी रिहाई के तत्काल बाद अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा था कि इस आतंकी को तत्काल फिर से गिरफ्तार करें और मुकदमा चलाएं।

Similar News