SwadeshSwadesh

अमेरिका ने पाकिस्तान को सौंपी 20 आतंकी संगठनों की सूची

Update: 2017-11-03 00:00 GMT

इस्लामाबाद। अमेरिका ने पाकिस्तान को भारत और अफगानिस्तान में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मुहम्मद और हरकत-उल-मुजाहिदीन समेत 20 आतंकी संगठनों के नामों की सूची दी है। अमेरिकी सूची में पाकिस्तान के तीन तरह के आतंकी संगठनों की सूची है। इनमें से कई ऐसे हैं जो कश्मीर में हमले करते हैं। दूसरे, अफगानिस्तान को निशाना बनाने वाले हैं और तीसरे वह आतंकी संगठन हैं जो पाकिस्तान के अंतर ही हमले करते हैं। अमेरिका का मानना है कि यह सभी आतंकी संगठन पाकिस्तान की सरजमीं से भारत और अफगानिस्तान को निशाना बना रहे हैं। जानकारी के अनुसार खूंखार आतंकवादी संगठनों की इस सूची में अमेरिका ने हक्कानी नेटवर्क को सबसे ऊपर रखा है। अमेरिका का मानना है कि यह आतंकी संगठन उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के कबाइली इलाके में सक्रिय है। यह वहीं से अफगानिस्तान पर हमले करता है। कूटनीतिक सूत्रों के अनुसार खासतौर पर भारत को निशाना बनाने वाले पाकिस्तानी आतंकी संगठनों हरकत-उल-मुजाहिदीन, जैश-ए-मुहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के भी नाम सूची में शामिल हैं। हरकत मुख्यत: कश्मीर को ही निशाना बनाता है। अमेरिका का कहना है कि जैश-ए-मुहम्मद भारतीय क्षेत्र के कश्मीर को ही निशाने पर रखता है। अमेरिका ने लश्कर की पहचान दक्षिण एशिया में सबसे सक्रिय आतंकी संगठन के रूप में की है जिसका पूरा फोकस कश्मीर पर है। इसकी स्थापना 1987 में पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद, अब्दुल अज्जाम और जफन इकबाल ने अफगानिस्तान में की थी। इसका मुख्यालय पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है। लश्कर ने ही भारत में संसद पर आतंकी हमला और 2008 में मुंबई पर आतंकी हमला किया था।

Similar News