SwadeshSwadesh

ब्रिटेन में 'नमामि गंगे रोड शो' का आयोजन

Update: 2017-11-29 00:00 GMT



नई दिल्ली। केन्‍द्रीय जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने ब्रिटेन में भारतीय उद्यमियों से गंगा नदी को स्‍वच्‍छ करने की सरकार की नमामि गंगे परियोजना में सहयोग के लिए आगे आने की अपील की है। लंदन में उद्यमियों के एक समारोह को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि निर्मल गंगा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गंगा के प्राचीन गौरव को बनाये रखने के लिए लोगों की सहभागिता भी बेहद जरूरी है।

गडकरी ने कहा कि घाटों, श्मशानों, जल स्‍त्रोतों, उद्यानों, स्‍वच्‍छता सेवाओं, सार्वजनिक सुविधाओं और नदी के किनारों के विकास की 10,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की तीन परियोजनाएं चल रही हैं लेकिन इसके लिए और धन की आवश्‍यकता है। गडकरी ने उद्यमियों से अपनी इच्‍छानुसार परियोजनाओं को चुन‍कर निवेश की अपील की। गडकरी ने बताया कि 650 करोड़ रुपये की लागत से पांच राज्‍यों में घाटों की 119 परियोजनाओं पर कार्य शुरू हो चुका है। गडकरी ने बताया कि निर्मल गंगा सुनिश्चित करने के लिए सरकार सीवेज निपटान पर 20,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रही है।

Similar News