SwadeshSwadesh

इंडियन मोटरसाइकिल की स्काउट बॉबर बाइक पेश, बेहतर रहने की उम्मीद

Update: 2017-11-28 00:00 GMT

नई दिल्ली। मोटरसाइकिल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल को नये उत्पादों और बेहतर बाजार धारणा के कारण अगले साल बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। मौजूदा साल कंपनी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। इंडियन मोटरसाइकिल पोलारिस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है।  2018 में वर्ष 2016 की तुलना में 40-50 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। यह 2017 की तुलना में काफी अधिक, करीब सौ प्रतिशत अधिक होगा क्योंकि यह साल कई सारे बदलावों के कारण हमारे साथ साथ उद्योग जगत के लिए चुनौतियों वाला रहा है। 

भारत स्टेज-3 से भारत स्टेज-4 में बदलाव, नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) आदि गति अवरोधक रहे हैं। वर्ष 2018 के बारे में विभिन्न बाह्य एवं आंतरिक कारणों का प्रभाव अब स्थिर हो चुका है। अच्छी स्थिति में हैं और हम 2018 के एक बेहतर साल होने की उम्मीद कर रहे हैं।  बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए वह अंतरराष्ट्रीय मॉडलों को भारत में पेश करना जारी रखेगी। उल्लेखनीय है कि कंपनी घरेलू बाजार में 1,200 सीसी एवं इससे अधिक वाली श्रेणी में उपस्थित है। उसने हाल ही में स्काउट बॉबर पेश किया था जिसकी दिल्ली में एक्स शो-रूम कीमत 12.99 लाख रुपये है।

Similar News