SwadeshSwadesh

योगी आदित्यनाथ बोले - निकाय चुनाव के बाद चार लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

Update: 2017-11-27 00:00 GMT

बलरामपुर। पिछली सरकारों ने नगरीय जीवन को नारकीय बना दिया था। विधायक व सांसद की योजना का कार्य कराने की जिम्मेदारी नगर पंचायतों व ग्राम पंचायतों को दी जाएगी। जैसे दिवाली पर अयोध्या जगमगाया था, वैसे ही नगर पंचायत व ग्राम पंचायत विकास कार्य से जगमगाएंगे। निकाय चुनाव के बाद चार लाख युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरियां दी जाएंगी।

उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को छोटी परेड ग्राउंड बलरामपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। जनपद के निकाय प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि बलरामपुर जनपद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कर्मस्थली रही है। यहीं से उन्होंने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की थी। बलरामपुर जनपद पूर्व सरकारों की अनदेखी के चलते विकास की दृष्टि से सबसे पिछड़ा जनपद है। जनपद के माथे पर लगा पिछड़ेपन का दाग हटाया जायेगा।

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर निर्धारित समय से 40 मिनट विलम्ब से बलरामपुर पहुंचा। उन्हें सुनने के लिए दूर दराज के सैकड़ों लोग सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद दद्दन मिश्रा, सदर विधायक पल्टू राम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, गैशडी विधायक शैलैश सिंह शैलू, इकौना श्रावस्ती विधायक राम फेरन पान्डेय, जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, जिला निकाय चुनाव प्रभारी राम सुन्दर, रमाकांत तिवारी ने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

उतरौला नगर पालिका प्रत्याशी अनूप चंद गुप्ता, बलरामपुर नगर पालिका प्रत्याशी मीना सिंह, तुलसीपुर नगर पंचायत प्रत्याशी शारदा देवी, पचपेड़वा नगर पंचायत प्रत्याशी उर्मिला देवी, दिलीप गुप्ता, बिष्णु देव गुप्ता, प्रदीप सिंह सहित दर्जनों स्थानीय भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Similar News