SwadeshSwadesh

खुशखबरी! मिल गया गंजेपन का 'रामबाण' इलाज

Update: 2017-11-27 00:00 GMT

पुरुषों में गंजेपन की समस्या काफी बड़ी है। अनियमित दिनचर्या और पोषण की कमी की वजह से यह समस्या अधेड़ उम्र के लोगों में ही नहीं बल्कि युवाओं में भी देखने को मिल रही है। मगर अब ज्यादा चिंता की बात नहीं है, क्योंकि वैज्ञानिकों ने गंजेपन से पूरी तरह मुक्ति दिलाने का रास्ता खोज लिया है।

दक्षिण कोरियाई वैज्ञानिकों ने एक ऐसे बायोकेमिकल पदार्थ को तैयार किया है, जो सिर में नए बालों के उगने में मदद करता है। वैज्ञानिकों की इस टीम का नेतृत्व करने वाले योनसेई यूनिवर्सिटी के प्रफेसर कैंग येल ने एक बयान में कहा, 'हमने ऐसे प्रोटीन की खोज की है जो बालों के गिरने को कंट्रोल करता है। इसके अलावा ऐसे पदार्थ को तैयार किया है जो नए बालों के उगने में मदद करता है।' उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि यह पदार्थ ऐसी दवा विकसित करने में काम आ सकेगा, जो ना सिर्फ बालों के गिरने को रोकेगा बल्कि नए बालों के उगने में भी मदद करेगा।' साफ है कि जल्द ही ऐसी दवा हमारे सामने होगी जो नए बालों के उगने में मदद करेगी। अभी तक नए बालों को उगाने का एक ही तरीका है और वह है बालों का ट्रांसप्लांट। अभी इस पदार्थ का परीक्षण चूहों पर किया गया, जिसका असर मात्र 28 दिनों में दिखने लगा।

Similar News