SwadeshSwadesh

अरुण जेटली बोले - अब जो लश्कर का कमांडर बनेगा, वह ज्यादा दिन तक नहीं बचेगा

Update: 2017-11-26 00:00 GMT

सूरत। मुंबई हमले की 9वीं बरसी पर भारत ने आतंकियों के सफाये को लेकर कड़ा संदेश दिया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि आतंकियों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा और घाटी में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी रहेगा। आतंकियों के खिलाफ भारतीय सुरक्षाबलों की कार्रवाई पर जेटली ने कहा, पिछले 8 महीने से ये हाल है कि जो भी लश्कर का कमांडर बनेगा, वह ज्यादा दिन तक नहीं बचेगा।

हम आपको बता दें कि वित्त मंत्री ने कहा, अगर पाकिस्तान मुंबई हमले की बरसी से 2 दिन पहले हाफिज सईद की रिहाई की है, तो पूरी दुनिया एक आवाज में बोल रही है। दुनियाभर के देशों का मानना है कि ऐसा देश जो आतंक का समर्थन करता है उसके लिए पूरी दुनिया के परिवार में जगह नहीं है।

ज्ञातव्य है कि कुछ दिन पहले ही मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को रिहा करने के पाकिस्तान के फैसले की भारत ने कड़ी निंदा की है। भारत ने कहा कि यह आतंकवाद पर पाकिस्तान के दोहरे रुख को जाहिर करता है।

Similar News