SwadeshSwadesh

आॅस्ट्रेलियाई पारी को संभालने में जुटे स्मिथ-मार्श

Update: 2017-11-25 00:00 GMT

ब्रिस्बेन। कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श शुुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आॅस्ट्रेलिया की पहली पारी को संभालने में जुटे हैं। आॅस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 62 ओवरों में 4 विकेट पर 165 रन बना लिए हैं। स्मिथ 64 और मार्श 44 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 302 रन बनाए। आॅस्ट्रेलिया की शुरूआत स्टुअर्ट ब्रॉड ने बिगाड़ी जब उन्होंने कैमरुन बेनक्रॉफ्ट (5) को विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों झिलवाया। अभी टीम का स्कोर 30 तक ही पहुंचा था कि मोईन अली ने उस्मान ख्वाजा (11) को पैवेलियन लौटाया। डेविड वॉर्नर से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे 26 रन बनाकर जैक बॉल के शिकार बने। पीटर हैंड्सकॉम्ब से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वे 14 रन बनाकर जेम्स एंडरसन के शिकार बने। 76 रनों पर चौथा विकेट गंवाने के बाद स्मिथ और मार्श ने मेजबान टीम की पारी को संभाला। ये दोनों अभी तक पांचवें विकेट के लिए 89 रनों की भागीदारी कर चुके हैं।

स्मिथ 148 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 64 और मार्श 122 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 44 रन बनाकर क्रीज पर है। इससे पहले इंग्लैंड ने 196/4 से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पारी 302 पर आउट हुई। डेविड मालन 56 रन बनाकर स्टार्क के शिकार बने। लियोन ने मोईन अली को चलता किया। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (9) और क्रिस वोक्स (0) सस्ते में पैवेलियन लौटे। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 20 और जैक बॉल ने 14 रन बनाए। जेम्स एंडरसन 5 रनों पर नाबाद रहे। मिचेल स्टार्क ने 77 रनों और कमिंस ने 85 रनों पर 3 विकेट लिए। लियोन को 2 विकेट मिले।

Similar News