SwadeshSwadesh

इनफिनिक्स ने किया नया स्मार्टफोन लॉन्च

Update: 2017-11-25 00:00 GMT

स्वदेश वेब डेस्क। हॉन्ग कॉन्ग की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की है। हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्स ने हाल ही में जिस फोन को लॉन्च किया है उसका नाम इन्फिनिक्स जीरो 5 है। यह स्मार्टफोन 22 नवंबर से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिए गए है। कंपनी ने 64जीबी और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले 2 वेरियंट पेश किए हैं। 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 19,999 रुपए है।

हम आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में 5.98 इंच की एच डिस्प्ले दी गई है। इसमें 2.6GHz मीडियाटेक हेलिओ पी25 एमटी 6757  प्रोसैसर है। मेमोरी की बात करें तो इसमें यह फोन 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 6 जीबी रैम में उपलब्ध है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 एमपी रियर कैमरा और 16 एमपी फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 4350 एमएएच की बैटरी है। यह स्मार्टफोन 7.0 एंड्रॉयड नूगट पर काम करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटुथ 4.2, ओटीजी, 4जी वोल्ट, 3.5 एमएम का ऑडियो जैक, 2 डुअल माइक्रो कार्ड स्लॉट है।

Similar News