SwadeshSwadesh

सात महीने में बिकीं 20 लाख होंडा एक्टिवा

Update: 2017-11-24 00:00 GMT

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज कहा कि उसने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले सात महीने में ही 20 लाख से अधिक एक्टिवा स्कूटर बेचे हैं। एचएमएसआई ने एक बयान में कहा है कि अप्रैल से अक्तूबर 2017 के दौरान उसने 20,40,134 एक्टिवा ब्रांड स्कूटर बेचे हैं। उल्लेखनीय है कि एक्टिवा कंपनी का स्कूटर मॉडल है जिसे उसने 2001 में पेश किया। कंपनी का कहना है कि पहले 20 लाख एक्टिवा बिकने में सात साल लगे और 2008 में उसने यह उपलब्धि हासिल की। एचएमएसआई के उपाध्यक्ष  ने कहा कि एक्टिवा देश में सबसे अधिक बिकने वाला दुपहिया मॉडल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि स्कूटर संस्कृति अब अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में पहुंच रही है और होंडा को उम्मीद है कि वहां भी एक्टिवा अग्रणी रहेगी।

Similar News