SwadeshSwadesh

लखनऊ मेट्रो : अंडरग्राउंड रुट का काम ढाई महीने में होगा पूरा

Update: 2017-11-24 00:00 GMT


लखनऊ।
लखनऊ मेट्रो के अंडरग्राउंड रुट पर पटरी बिछाने का तेजी से चल रहा है। यह कार्य दो से ढाई महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

लखनऊ मेट्रो के प्रवक्ता अमित श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि मेट्रो के अंडरग्राउंड रुट का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। अगले दो से ढाई महीने में इन सभी कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इन कार्यों में उपयोग हो रहे उपकरण अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप हैं।

उन्होंने बताया कि सचिवालय से सुरंग तैयार होने के बाद अब मेट्रो को बिजली देने के लिए लाइन बिछाई जा रही है। 12 दिन में 812 मीटर यानी लगभग आधा कार्य पूरा कर लिया गया है। ये कार्य 11 नवम्बर से शुरू किया गया था। बिजली के तार बिछाने के अलावा ट्रैक का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। अंडरग्राउंड रुट पर सभी कार्य एक साथ चल रहे हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि आरओसीएस सिस्टम में अंतरराष्ट्रीय मानक और सुरक्षा का ध्यान रखा गया है। इस सिस्टम का डिजाइन और उपकरणों को स्विटजरलैंड से मंगवाया गया है। इस रूट पर 25000 वोल्ट का करंट दौड़ेगा, जिससे मेट्रो का संचालन आसानी से किया जा सकेगा।

Similar News